हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा साफ़ी गुलपायगानी का निधन हो गया, कुछ दिन से स्वास्थ्य सही नहीं थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
सोमवार की शाम कार्डियक अरेस्ट के बाद 103 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा साफ़ी गुलपायगानी क़ुम के धार्मिक शिक्षा केन्द्र के एक वरिष्ठ अध्यापक थे और उन्होंने इराक़ के पवित्र शहर नजफ़ अशरफ के धार्मिक शिक्षा केन्द्र में आयतुल्लाह मोहम्मद काज़िम शीराज़ी और आयतुल्लाह मोहम्मद अली काज़मी जैसे उस्तादों से शिक्षा हासिल की थी।
क़ुम में उनके उस्तादों में से आयतुल्लाह बोरुजर्दी और आयतुल्लाह ख़्वांसारी का नाम लिया जा सकता है।
आयतुल्लाह गुलपायगानी के शागिर्द दुनिया के कोने कोने में फैले हुए हैं और दीन की खिदमत अंजाम दे रहे हैं,
आयतुल्लाह गुलपायगानी 103 साल की लम्बी उम्र में इस कीमती वक्त में तकरीबन 80 किताबें लिखी हैं, जिनमें से कई किताबें काफ़ी लोकप्रिय हैं।
हौज़ा न्यूज़ की पूरी टीम शोक व्यक्त करती हैं,और स्वर्गीय के परिवार वालों और परिजनों की खिदमत में शोक व्यक्त करते हैं, और अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं और जवारे अहलेबैत अलैहिस्सलाम में जगह अता करें!